Gk questions and answer in hindi (general knowledge)

Gk questions and answer in hindi (general knowledge)


विभिन्न  प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा विभिन्न कक्षाओं के सामान्य ज्ञान के विषय में GK in Hindi के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न  लेकर आए हैं।  इसलिए सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स के कुछ सवालों के जवाब हमने नीचे दिए हैं। आपको पसंद आयेंगे 
 
सवाल नंबर एक 
टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गए थे 
आपके ऑप्शन हैं
ए 1857 ईस्वी में 
B 1799 ईस्वी में 
C 1793 ईस्वी में 
D 1769 ईसवी में
आपका सही जवाब है 
1799 ईस्वी में




 सवाल नंबर दो 
किसकी समाधि के कारण नंदेर गुरुद्वारा सिखों द्वारा पवित्र माना जाता है 
आपके ऑप्शन हैं 
ए गुरु रामदास 
B गुरु अंगद 
C गुरु अर्जुन देव 
 D गुरु गोविंद सिंह 
आपका सही जवाब है 
गुरु गोविंद सिंह 




सवाल नंबर 3 
किस ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानांतरित की 
आपके ऑप्शन हैं 
ए अलीवर्दी खां
B सिराजुद्दौला 
C मीर जाफर 
D मीर कासिम 
आपका सही जवाब है 
मीर कासिम 


Gk questions and answer in hindi (general knowledge)


सवाल नंबर 4 
महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी कौन थे 
आपके ऑप्शन है 
ए हरि सिंह नलवा 
B खड़क सिंह 
C शेर सिंह 
D नौनिहाल सिंह 
आपका सही जवाब है 
खड़क सिंह 




सवाल नंबर 5 
किसके शासनकाल में ब्लैक होल दुर्घटना घटित हुई थी 
आपके ऑप्शन हैं 
ए अलीवर्दी खान 
B मीर जाफर 
C सिराजुद्दौला 
D मीर कासिम 
आपका सही जवाब है 
सिराजुद्दौला



सवाल नंबर 6 
1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध पंजाब में किस ने सशस्त्र विद्रोह किया 
आपके ऑप्शन है 
ए सैनिकों ने 
B नामधारी सिखों ने
C अकाली सिखों ने 
D निरंकारी सिखों ने 
आपका सही जवाब है
 नामधारी सिखों ने 




सवाल नंबर 7
 बिहार में 1857 की क्रांति के नेता कुंवर सिंह का देहांत कब हुआ 
आपके ऑप्शन है 
ए 10 अप्रैल 1858 
B 17 जून 1858 
C 9 मई 1858 
D 20 जून 1858 
आपका सही जवाब है
 9 मई 1858 



सवाल नंबर 8 
किस प्रख्यात भारतीय इतिहासकार ने 1857 की क्रांति को क्रांति नहीं माना है 
आपके ऑप्शन है 
ए ताराचंद 
B एस एन सेन 
C आर सी मजूमदार 
D सावरकर 
आपका सही जवाब है 
आर सी मजूमदार

Gk questions and answer in hindi (general knowledge)


 सवाल नंबर 9 
1857 के विद्रोह को किस कवि ने देखा था 
आपके ऑप्शन है 
ए मीर तकी मीर 
B जाॅक
C मिर्जा गालिब 
D इकबाल 
आपका सही जवाब है
 मिर्जा गालिब